देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, 2148 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 29 सितंबर राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,148 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,33,119 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और मौत हुई है, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1471 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Vice President Venkaiah Naidu Corona Positive: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 320,जोधपुर में 143, बीकानेर में 111, अजमेर में 104, कोटा में 100, भरतपुर में 80, पाली में 61 मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,11,272 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 14747 पहुंची, अब तक 178 की मौत: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके साथ ही मंगलवार को संक्रमण के 2,148 नये मामले सामने आने से राज्य में अबतक तक इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,33,119 हो गयी, जिनमें से 20,376 रोगी उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 422, जोधपुर के 331, अजमेर के 124, भीलवाड़ा के 106, बीकानेर के 103, उदयपुर के 101, कोटा के 86,अलवर के 83, नागौर के 76,पाली के 69, चूरू के 68, सीकर के 61, गंगानगर के 51 नये संक्रमित शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)