Madhya Pradesh: कुदरत का करिश्मा, 15 दिन की प्री-मैच्योर बेबी एवं 104 साल की महिला ने जीती कोरोना की जंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल/सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद (Allahabad) की 15 दिन की प्री-मैच्योर बेबी (Pre-Mature Baby) एवं सागर (Sagar) में 104 साल की महिला ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीत ली है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बृहस्पतिवार को भोपाल स्थित निजी पीपुल्स अस्पताल पहुंचकर कोरोना से ठीक हुई 15 दिन की इस प्री-मैच्योर बेबी से मिले. यह बच्ची उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद की रहवासी है और आज वह अपने पिता के साथ घर वापस लौटेगी. Madhya Pradesh: दतिया और भिंड में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को नागिन डांस करने एवं मेढ़क दौड़ लगाने की सजा, देखें VIDEO

सारंग ने मीडिया से कहा, ‘‘आज हमारे लिए यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि हमारी सरकार से अनुबंधित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से यह बच्ची छुट्टी मिलने के बाद जा रही है जो इलाहाबाद की रहने वाली है. उसकी मां गर्भवती थी और वहां (इलाहाबाद) उसको इलाज नहीं मिला और उसके परिजन उसे यहां लेकर आये. मां की तबीयत ज्यादा खराब थी. उसको बहुत ही सीवियर नमोनिया था. उसका सीटी स्कोर 23 था और कोरोना संक्रमित थी. उसकी मां तो नहीं बच पाई, परंतु यहां के डॉक्टरों ने सर्जरी के माध्यम से बेटी को बचाया.’’

उन्होंने बताया, ‘‘दुर्भाग्य से वह बच्ची भी कोरोना संक्रमित थी और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मेहनत की और वह बच्ची अब कोरोना वायरस से उबर चुकी है. उसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई.’’

सारंग ने कहा, ‘‘आज वह (15 दिन की बच्ची) अपने पिता के साथ इलाहाबाद अपने घर जा रही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये हमारी मध्य प्रदेश सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है कि कोरोना वायरस महामारी की इस भीषण समस्या के बीच प्रदेश के बाहर के लोगों को भी जरूरत पड़ी तो हमने इलाज मुहैया कराया. उसका जीता जागता उदाहरण यह बच्ची है. यह बच्ची स्वस्थ हो गई, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का पल है. आज वह छुट्टी मिलने के बाद जा रही है. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’’

मध्य प्रदेश के सागर के भाग्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में बीना निवासी सुंदर बाई जैन (104) महज 10 दिनों में कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो गई है. आधार कार्ड के अनुसार उसका जन्मदिन 19 मई 1917 है. इस महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सौरभ जैन ने ‘’ को बताया कि 10 मई को कोरोना पीड़िता सुंदर बाई जैन को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और लगभग 10 दिन के इलाज के बाद वह पूर्णता स्वस्थ हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)