पुडुचेरी, 14 जनवरी पुडेचेरी में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,471 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,337 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण दर भी बढ़कर बृहस्पतिवार के 26.44 प्रतिशत के मुकाबले शुक्रवार को 28.47 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के महानिदेशक जी श्रीरामुलु ने यहां जारी विज्ञप्ति ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 5,167 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,471 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि नए मामलों में पुडुचेरी के 1,335, कराइकल के 97, माहे के 25 और यनम के 14 मरीज शामिल हैं।
श्रीरामलु ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 74 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत हुई है जिसे मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से कुल 1,884 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में कुल 5,658 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 112 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि बाकी के 5,546 मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि इस अवधि में 82 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 1,27,795 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण दर बढ़कर 28.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि मृत्युदर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.39 प्रतिशत और 94.43 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीके की 14,95,097 खुराक दी गई है जिनमें से 9,05,503 पहली खुराक के तौर पर, 5,87,749 दूसरी खुराक और 1,845 तीसरी अथवा बूस्टर खुराक शामिल है।
इस बीच, पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने सरकार पर ‘‘ अस्पताला में में अवसंरचना बढ़ाने में असफल होने’’का आरोप लगाया है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकारी इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कोविड-19 वार्ड बनाने के लिए अवसंरचना की जरूरत थी जबकि सरकार विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र स्थापित कर रही थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि अवसंरचना और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी चिंता का विषय है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY