देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,470 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,470 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,90,116 हो गई और मृतकों की संख्या 1,320 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | तेजस्वी ‘कैबिनेट’ भी नहीं बना सकते जबकि नीतीश कुमार योग्य इंजीनियर हैं- अश्विनी चौबे: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सभी 30 जिलों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 853, विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के थे और बाकी स्थानीय तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के थे।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर बांध का गेट क्षतिग्रस्त, बंगाल के गांवों में बाढ़ को लेकर दहशत.

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सर्वाधिक 170 मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि कटक में 126 और सुंदरगढ़ में 112 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 12 मरीजों की दुखद मौत हो गई है।”

ओडिशा में अभी कोविड-19 के 14,905 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,73,838 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 6.37 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)