Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में COVID19 के 147 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई पांच हजार 545

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 5,545 हो गई. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सबसे अधिक 51 नए मामले सामने आए. इसके बाद लोअर दिबांग घाटी में 15, पूर्वी सियांग, पश्चिमी सियांग और चांग्लांग जिले में 11-11 नए मामले सामने आए.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ईटानगर, 10 सितम्बर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के 147 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 5,545 हो गई. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सबसे अधिक 51 नए मामले सामने आए. इसके बाद लोअर दिबांग घाटी में 15, पूर्वी सियांग, पश्चिमी सियांग और चांग्लांग जिले में 11-11 नए मामले सामने आए.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ एल. जाम्पा ने कहा, "आईटीबीपी के सात, असम राइफल के छह और चार सैन्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं." उन्होंने बताया कि पांच मरीजों के अलावा इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था. सभी को कोविड-19 देखभाल केन्द्रों में भर्ती करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में COVID19 के 2,534 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख के पार

जाम्पा ने बताया कि 183 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में मरीजों स्वस्थ होने की दर 70.44 प्रतिशत हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,630 मरीजों का इलाज जारी है और 3,906 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, घातक वायरस से यहां नौ लोगों की जान भी गई है. जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,94,647 नमूनों की जांच की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\