Coronavirus Cases Update: भारत में COVID-19 के 14 हजार नए मामले दर्ज, कुल आकड़ें 1.06 करोड़ पार

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 23 जनवरी: भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (Indian Council of Medical Sciences) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: वैश्विक स्तर पर COVID-19 के आकड़े 9.8 करोड़ के पार, 21 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे जिन 152 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50 , केरल के 19 , पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश के आठ-आठ और तमिलनाडु तथा दिल्ली के सात-सात लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,53,184 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,684 , तमिलनाडु के 12,307, कर्नाटक के 12,190 , दिल्ली के 10,789, पश्चिम बंगाल के 10,097, उत्तर प्रदेश के 8,605, आंध्र प्रदेश के 7,146, पंजाब के 5,543 और गुजरात के 4,374 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare Coronavirus Vaccine COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare COVID-19 Vaccine Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing Vaccine ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना वैक्सीन अपडेट कोरोना से जंग कोरोनावायरस वैक्सीन कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार कोविड19 वैक्सीन क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस लीड मामले वैक्सीन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\