नयी दिल्ली, 12 फरवरी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले एवं तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत रही।
अधिकारियों ने बताया कि नौ फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित मरीजों की संख्या) 0.22 प्रतिशत रही।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गत नौ महीने में पहली बार 27 जनवरी को एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 96 नए मामले आए थे और उस महीने पहली बार नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही।
आंकड़ों के मुताबिक दो, पांच और सात फरवरी को दो-दो मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि गत दिन कुल 63,022 नमूनों की जांच की गई जिनमें 141 संक्रमित पाए गए।
इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 6,36,670 हो गई है जिनमें से 10,889 लोगों की जान गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)