देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 141 नये मामले, एक की मौत
जियो

पटना, सात जून बिहार में रविवार को कोविड-19 के 141 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,972 हो गई है।

वहीं मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक प्रवासी श्रमिक था और कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से लौटा था।

यह भी पढ़े | खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर में प्रवासी श्रमिक की मौत को मिलाकर अबतक राज्य में 30 लोग इस महमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मृतक प्रवासी श्रमिक और उसकी पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दंपति को जिले में आने के बाद कटरा प्रखंड के पृथकवास केंद्र में रखा गया था और दो जून को जांच के लिए नमूने लिए गए थे।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का 39 साल की उम्र में निधन: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विज्ञप्ति के मुताबिक स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय मदद मुहैया कराए जाने के बावजूद प्रवासी श्रमिक की तबीयत बिगड़ती गई जिसके बाद चार जून की रात सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई।

जिला प्रशासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई जिसमें पति और पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले में कोविड-19 के 30 नये मामले आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के सुदूर पूर्वोत्तर हिस्से में बसे किशनगंज में आठ नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है। किशनगंज की सीमा नेपाल और पश्चिम बंगाल से लगती है।

समस्तीपुर, सुपौल और मुंगेर अन्य जिले हैं जहां रविवार को बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आए।

राजधानी पटना के बहादुरपुर और गुलजारबाग इलाके में भी दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं मुंगेर में तीन साल की बच्ची भी संक्रमित है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के सभी 38 जिलों से कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और केवल 13 ऐसे जिले हैं जहां संक्रमितों की संख्या 100 से कम है।

विभाग के मुताबिक बिहार में खगड़िया और पटना जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन जिलों में क्रमश: 277 और 275 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक खगड़िया और बेगूसराय में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इन दोनो जिलों में तीन-तीन लोगों ने महामारी में अपनी जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक 2,298 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में कुल 95,473 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)