मुजफ्फरनगर, 24 अगस्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से 10 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की और ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार उनकी पहचान मुरगुब और सलमान के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि नयी मंडी थाना क्षेत्र में बिस्किट के कार्टून लेकर जा रहे एक ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान उन कार्टून के बीच नकली शराब के 140 कार्टून मिले।
पुलिस के अनुसार ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)