Usain Bolt Test Corona Positive: ओलंपिक खिलाड़ी उसैन बोल्ट अपने जन्मदिन की पार्टी के तीन दिन बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उसैन बोल्ट (Photo Credits: IANS

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. विश्व के कुछ देश को छोड़ दिया जाये तो पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ चुकी है. इस महामारी की दवा अब तक बाजार में नहीं आने की वजह से पूरे विश्व में हर दिन लाखों की संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई है. कोरोन को लेकर ही खबर जमैका से है. दुनिया के सबसे तेज धावक और 8 बार ओलंपिक गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने वाले उसैन बोल्ट (Usain Bolt)  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

ओलंपिक खिलाड़ी उसैन बोल्ट का तीन दिन पहले 21 अगस्त को जन्म दिन था. कहा जा रहा है कि उनके जन्म दिन पार्टी में मेहमानों में मैनचेस्टर सिटी स्टार रहीम स्टर्लिंग समेत कई लोग बतौर मेहमान के तरफ पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसैन बोल्ट ने एक वीडियो जारी कर लोगों से सेफ रहने की अपील की है. यह भी पढ़े: Former Indian Cricketer Chetan Chauhan Dies: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में हुआ निधन, मेदांता में COVID-19 का चल रहा था इलाज

बता दें कि उसैन बोल्ट  का 21 अगस्त  1986 में जमैका में  जन्म हुआ है. उन्हें दुनिया भर में बेस्ट स्प्रिंटर माना जाता है.  इतना ही नहीं, अगर सर्वकालिक सबसे अच्छे धावकों की बात करें तो इस मामले में भी वे चैंपियन ही कहलाएंगे.  बोल्ट ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग श्रेणियों में विश्व रिकॉर्ड बनाए हुए हैं.