देश की खबरें | नगालैंड में 14 लोग कोविड​​-19 से संक्रमित, कुल मामले 94 हुए
जियो

कोहिमा, पांच जून नगालैंड में 14 लोग कोविड​​-19 से संक्रमित पाये गए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 94 हो गए हैं।

संक्रमित पाए गए सभी लोग चेन्नई से लौटै हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के पुडुचेरी में 104 नए मरीज पाए गए : 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगनु फोम ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए। 235 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। संक्रमित पाए गए सभी लोग चेन्नई से लौटे हैं।’’

एकीकृत रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए नियुक्त राज्य के नोडल अधिकारी न्यान किकोन ने कहा कि मरीज पेरेन जिले के हैं, जिन्हें 22 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन से राज्य पहुंचने के बाद से दीमापुर में सरकारी पृथकवास केंद्र में रखा गया।

यह भी पढ़े | TikTok स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा, देखें वायरल वीडियो.

उन्होंने बताया कि सभी की उम्र 30 वर्ष से कम है और वर्तमान में उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि सभी लोगों का दीमापुर के कोविड​​-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दीमापुर में हैं, जहां 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

सूत्रों ने बताया कि 25 मई को कोविड-19 के पहले मामले का पता चलने के बाद से राज्य में अब तक कोई मौत नहीं हुई है और नहीं कोई मरीज अभी तक ठीक हुआ है।

अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के लौटने के बाद नगालैंड में कोविड-19 मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)