चंडीगढ़: टिकटॉक' (TikTok Star) स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, बालसमंद में पिछले दिनों गेहूं और सरसों खरीद के लिए एक अस्थाई मंडी बनाई गई थी. मंडी तो बन गई थी लेकिन शेड डालना बाकी था. शेड डालने को लेकर वह मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह और अन्य कर्मचारी बात चल रही थी. मार्केट कमेटी का कहना था कि उनके पास बजट है, वे शेड बनाने को तैयार हैं. इस बीच किसी बात को लेकर तूत मै-मै हुई. जिसके बाद सोनाली फोगाट ने सेक्रेटरी की थप्पड़ और चप्पल से पीटाई करने लगी.
वायरस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिकटॉक' (TikTok Star) स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हैं. जो शुक्रवार को बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने पहुंची थीं. इस दौरान हिसार मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह भी वहां थे. लोगों का कहा था कि शेड ना होने से लोगों को धुप में इधर उधर भटका पड़ता हैं. जिस पर सचिव सुल्तान सिंह ने सोनाली फोगाट के साथ कोई गलत शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद वह सेक्रेटरी पर आग बबूला हो गई और सेक्रेटरी की पिटाई करने लगी. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: BJP प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने रैली में भारत माता के नारे नहीं लगाने वालों से पूछा, क्या वे पाकिस्तानी हैं?
देखें पिटाई का वीडियो:
घटना को लेकर हिसार पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सुल्तान सिंह की पिटाई को लेकर शिकायत मिली है. मामले की जांच के बाद फोगाट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा है कि "बाजार समिति के सचिव को जानवर की तरह पीटा गया हैं. यह कृत्य बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने किया है. क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या खट्टर साहेब कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?"