गंगटोक, 12 जून सिक्किम में शुक्रवार को 14 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी नए मरीज पूर्वी सिक्किम जिले के विभिन्न पृथक केंद्रों में पाए गए हैं।
यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: एंटी करप्शन ब्योरे ने ESI स्कैम मामले में TDP नेता अत्चन्नायडू को किया गिरफ्तार.
उन्होंने बताया, ‘‘नौ मरीज रानीपूल इलाके में बहाई स्कूल पृथक केंद्र में, तीन एपिका गार्डन में और दो पीएनजी स्कूल में सामने आए हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि उन्हें एसटीएनएम अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।
भूटिया ने बताया कि तीन पृथक केंद्रों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
सिक्किम में अभी कोविड-19 के 24 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि तीन मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)