पुडुचेरी, 16 जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 216 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या चार है।
स्वास्थ्य मंत्री एम. कृष्ण राव ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अभी 113 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 99 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काम करने वाले 80 लोग कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या चार है।
मंत्री ने कहा कि नए मामलों में से 11 को पास के कादिरकामम के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को केंद्र संचालित जेआईपीएमईआर में भर्ती कराया गया है। दो मरीजों को कराईकाल के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि 14 नए मामलों में जेआईपीएमईआर के एक डॉक्टर और पास के मेट्टुआपलायम के एक निजी कारखाने के पांच श्रमिक शामिल हैं, जहां से कुछ दिनों पहले ही छह श्रमिकों को संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राव ने कहा कि सरकार ग्रामीण और शहरी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है।
स्वास्थ्य सचिव प्रशांत कुमार पांडा ने कहा कि पुडुचेरी में महामारी के मामले में वृद्धि दर चिंता का कारण है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 113 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)