अंडमान-निकोबार में COVID-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4630 के पार

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 4,631 हो गई.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

पोर्ट ब्लेयर, 22 नवंबर: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 4,631 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 14 नए मामलों में से 10 लोगों ने हाल में यात्रा की है, जबकि चार की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान हुई. अधिकारी ने बताया कि 20 और लोगों के इस संक्रमण से मुक्त होने के बाद यहां कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,428 हो गई.

यह भी पढ़े:  Coronavirus Cases in India: भारत में COVID19 के मामले 90 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 45,882 नए संक्रमित मामले दर्ज; 584 संक्रमितों की हुई मौत.

अभी यहां 142 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 1,15,968 नमूनों की जांच हुई.

Share Now

\