जयपुर, 13 दिसंबर राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1290 नये मामले सामने आये। इससे राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,91,289 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,542 तक पहुंच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,542 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 474, जोधपुर में 269, अजमेर में 208, बीकानेर में 164, कोटा में 157, भरतपुर में 116, उदयपुर में 107, और पाली में 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 1,468 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए, इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2,72,118 लोग ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को संक्रमण के 1290 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,91,289 हो गई जिनमें से 16,629 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 295, जोधपुर के 105, कोटा के 99, भीलवाड़ा के 70,उदयपुर के 65, नागौर के 61 नये संक्रमित शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)