केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार एक बार फिर से किसान संगठनों से सकारात्मक बातचीत करना चाहती है, इस दिशा में कोशिश जारी है. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है और किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में नहीं की जा सकती है.
कोरोना ग्रसित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कल रात 10 बजे PGI रोहतक एडमिट किया गया। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स की टीम उन्हें प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है। मेरे हिसाब से एक हफ्ते में वे बिलकुल ठीक हो जाएंगे: डॉ. गजेंद्र सिंह, PRO (PGI) रोहतक, हरियाणा pic.twitter.com/NPvtv9LdfE— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
राजस्थान निकाय चुनाव के 1775 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा.
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र 15 दिसंबर दोपहर 3बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों का पुनरीक्षण 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को दोपहर 3बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। मतदान 20 दिसंबर को होगा। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा: राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान https://t.co/uQuRMGR894— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान निकाय चुनाव के 1775 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 620, BJP ने 548, BSP ने 7, CPI ने 2, CPI (M) ने 2, RLP ने 1 और 595 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
11 दिसंबर को प्रदेश की 50 निकायों में 79.90% मतदान हुआ था जिसके परिणाम आज घोषित हुए। सभी निकायों के 1775 वार्डों में से कांग्रेस ने 620, BJP ने 548, BSP ने 7, CPI ने 2, CPI (M) ने 2, RLP ने 1 और 595 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की: राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
कोरोना के झारखंड में पिछले 24 घंटे में 144 नए केस पाए गए. वहीं 179 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,11,510 हो गई है. जिसमें 1,571 एक्टिव केस, 1,08,940 ठीक होने वाले और 999 मौतें शामिल हैं.
Jharkhand recorded 144 new COVID-19 cases and 179 discharges in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 1,11,510
Active cases: 1,571
Total discharges: 1,08,940
Death toll: 999— ANI (@ANI) December 13, 2020
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 424 नए मामले आए है. जबकि 8 संक्रमितों की मौत हो गई. इस अवधि में 740 मरीज ठीक हुए है.
With 424 new #COVID19 cases, 740 cured cases & 8 deaths in the last 24 hours, the total number of positive cases in Himachal Pradesh rises to 49,375
Total active cases: 7,251
Total recovered cases: 41,278
Death toll: 801 pic.twitter.com/BEcZRAm61d— ANI (@ANI) December 13, 2020
आरपीएफ और एनसीबी ने संयुक्त अभियान में दिल्ली के निजामुद्दीन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस की यात्रा करने वाले दो लोगों को मुंबई में गिरफ्तार किया है. उनके पास से चरस बरामद किया गया है.
In a joint operation conducted by RPF and NCB, two people travelling from Delhi's Nizamuddin to Mumbai's Lokmanya Tilak Terminus were intercepted and arrested for possession of Charas at Mumbai: Railway Protection Force https://t.co/kYUW8RBGe2 pic.twitter.com/NblYMG8YF9— ANI (@ANI) December 13, 2020
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि वामपंथी और माओवादी तरह के संगठनों से किसानों को बचना चाहिए.
कछ वामपंथी संगठन है जिनका एजेंडा किसान नहीं है बल्कि कुछ और है। इन वामपंथी और माओवादी तरह के संगठनों से किसानों को बचना चाहिए और समझना चाहिए कि उनका अगर कोई हमदर्द है तो वे नरेंद्र मोदी है। किसान बहुत मासूम है किसी के जाल में न फंसे: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन pic.twitter.com/6KjSKR7rkl— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए कहा कि जो भी किसानों को आतंकवादी कहता है वह इंसान कहलाने लायक नहीं है.
Devendra Fadnavis alleged that there is an undeclared emergency in Maharashtra. So, what is happening in Delhi? You are calling 'annadata' as terrorists. Anyone who calls farmers as terrorists is not worth being called a human: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/or4pc8PNgM— ANI (@ANI) December 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए मंगलवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो जाएंगे
Prime Minister Narendra Modi will visit Dhordo in Gujarat's Kutch on Tuesday to lay foundation stones of several development projects in the state— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2020
दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है. किसान यूनियन की पंजाब इकाई ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को बंद करने की चेतावनी दी थी. लेकिन हाईवे बंद कराने कोई नेता पहुंचा ही नहीं. संगठन ने अब रविवार को हाईवे पर आवाजाही ठप करने की बात कही है. किसान नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि, 'सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे. हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं. उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि दुनिया में कोरोना महामारी के कारण 16 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ लोगों ने इस महामारी को मात भी दी है. दुनिया में अबतक सात करोड़ 20 लाख केस सामने आ चुके हैं. इनमें दो करोड़ लोग अभी भी संक्रमित हैं. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6.26 लाख नए मामले सामने आए और 10,324 संक्रमितों की जान चली गई है.
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.