देश की खबरें | लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में

चंडीगढ़, पांच जून पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने का समय समाप्त हो गया और अब 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार कमल पवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 15 नामांकन वैध पाए गए तथा एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद अब चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार बचे हैं।

पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी।

इस सीट पर 89,602 पुरुष मतदाता, 84,825 महिला मतदाता और "थर्ड जेंडर" श्रेणी के 10 मतदाता शामिल हैं।

मतदान के लिए 66 स्थानों पर कुल 192 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)