देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,380 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, सात दिसंबर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,380 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,20,168 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘जनविरोधी’ कृषि कानून वापस ले सरकार.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,095 पर पहुंच गई है।

विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान 1,568 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। अब तक गुजरात में 2,01,580 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3075 नए केस, 40 की मौत: 7 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कुल 68,868 नमूनों की जांच की गई। अब तक 83,10,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में फिलहाल 14,493 मरीज उपचाराधीन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)