देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 137 मामले, दो की मौत

नयी दिल्ली, 11 सितंबर दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 137 नये मामले सामने आए, जबकि इससे दो और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई।

विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,01,706 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,493 पहुंच गई है।

राजधानी में शनिवार को भी 137 नये मामले सामने आए थे, लेकिन किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी।

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 123 मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 717 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 512 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली में अभी 108 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)