देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 135 नए मामले सामने आए, दो और मरीजों की मौतें
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, दो नवंबर त्रिपुरा में सोमवार को कम से कम 135 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,852 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 345 हो गई।

यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिला में सबसे अधिक 180 मौतें हुई हैं।

रविवार को जीबी पंत अस्पताल से 186 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरना के 1,566 नए मामले, 15 की मौत: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में वर्तमान में 1,273 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 29,211 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं और 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए 4.61 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)