देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले

भोपाल, 22 मार्च मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,77,075 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,908 हो गयी है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 356 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 349 और जबलपुर में 102 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,77,075 संक्रमितों में से अब तक 2,64,575 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,592 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 754 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)