देश की खबरें | गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के 133 नये मरीज सामने आए, एक महिला की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 22 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की वजह से जेवर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।

वहीं, बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना वायरस से 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 165 मरीज इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए।

यह भी पढ़े | PM Modi Durga Puja Speech: दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले-बंगाल के लोग इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे.

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण की वजह से जेवर में 77 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला को उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि आज जिले में 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी के घोषणा पत्र में आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प, कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण का वादा.

उन्होंने बताया कि अब तक 15,316 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि इस समय 1,105 मरीज उपचाराधीन हैं।

डॉ. दोहरे ने बताया कि जिले में अबतक 16,489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)