PM Modi Durga Puja Speech: दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले-बंगाल के लोग इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली,22 अक्टूबर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बंगाल के दुर्गा पूजा (Durga Puja 2020) कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इससे पहले पीएम का स्वागत भी किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविन्द्रनाथ टैगोर का गाना गाया. प्रधानमंत्री ने लोगों को इस दौरान संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों में एक ऐसी आत्मशक्ति है जिसके कारण वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर उपलब्धियां पाते हैं. बंगाल के लोगों ने देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है, आज भी बढ़ा रहे हैं और ये मेरा विश्वास है कि भविष्य में भी बंगाल के लोग देश का गौरव इसी तरह बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था. बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था. यह भी पढ़ें-PM Modi ने देशवासियों को किया सावधान, कहा- COVID-19 को हल्के में नहीं लें, थोड़ी सी लापरवाही खुशियों को धूमिल कर देगी

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो। चाहे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो।देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है.