देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, पांच दिसंबर कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,91,685 हो गए और मृतकों की संख्या 11,846 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | वार्ता में नहीं बनी बात पर सरकार ने किसानों से की अपील- आंदोलन वापस लें, सरकार पर रखें भरोसा: 5 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में आज 1,04,032 नमूनों की जांच की गई।

अब तक कुल 1,16,13,924 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | GHMC Results Analysis: हैदराबाद में बीजेपी ने मैदान फतह कर सभी को चौकाया, पढ़े चुनावों का पूरा विश्लेषण.

दिन भर में कोविड-19 के 1,400 मरीज ठीक हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार अब तक 8,54,861 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अभी 24,959 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)