China Fire Breaks: चीन में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से 13 लोगों की मौत
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

बीजिंग, 20 जनवरी : चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है. चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली.

बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक व्यक्ति घायल है. यह भी पढ़ें : Pakistan Election 2024: ईरान के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान में टल जाएंगे चुनाव? निर्वाचन आयोग ने दिया इसका जवाब

स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं. चीन में खराब सुरक्षा मानकों के कारण आग लगना और अन्य जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं.