पुडुचेरी, 13 जून पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 13 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 176 हो गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 12 नये मरीजों को पड़ोस के कादिरकमम में इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और शेष एक मरीज को केंद्र प्रशासित जिपमेर में भर्ती कराया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार तक 91 लोग संक्रमण की चपेट में हैं।
राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए नये मामलों में से पांच लोग केंद्र शासित प्रदेश में ही एक निजी फैक्टरी में काम कर रहे थे।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: नोएडा के गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियां मौजूद.
पुडुचेरी मे पिछले 10 दिन में हर दिन औसतन 10 मामले सामने आने की आशंका जाहिर करते हुए अधिकारी ने कहा कि सरकार को डर है कि इस महीने यह संख्या बढ़ सकती है।
उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी, साफ-सफाई और मास्क पहनने संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
अधिकारी ने कहा कि पुडुचेरी मे शनिवार और रविवार को भीड़-भाड़ सामान्य बात होगी और लोगों को महामारी से खुद को सुरक्षित रखने के लिए इससे बचना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)