देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,298 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 28 अगस्त हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,298 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60,596 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 661 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार करनाल में तीन मरीजों, पंचकुला, पानीपत और रेवाड़ी में दो-दो और फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, कुरूक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | NEET-JEE Exams 2020 Row: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- पीएम मोदी को ‘मन की बात’ में छात्रों से नीट और जेईई की परीक्षा के बारे में सुझाव लेना चाहिए.

इसके अनुसार गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 115, हिसार में 110, सोनीपत और करनाल में 100-100, यमुनानगर में 81, कुरूक्षेत्र में 76 और पंचकुला में 56 नये मामले सामने आये है।

बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,225 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 49,710 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | State Bank of India: दिनेश कुमार खारा हो सकते हैं एसबीआई के अगले चेयरमैन, बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की सिफारिश.

इस बीच हरियाणा सचिवालय में कार्यरत कुछ अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने हरियाणा सचिवालय में सरकारी अधिकारियों को छोड़कर सभी आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेशों तक रोक लगाने का फैसला किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)