देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,295 नये मामले सामने आये, 13 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, आठ सितम्बर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,295 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,966 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,136 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 1964 नए मरीज पाए गए, 67 की मौत: 8 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,445 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 87,479 पहुंच गई।

इसके अनुसार राज्य में अभी 16,351 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | West Bengal: ममता बनर्जी का दावा- राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा नहीं करने को लेकर कुछ नहीं कहा, गलत साबित होने पर करूंगी 101 बार उठक-बैठक.

अहमदाबाद जिले में मंगलवार को इस महामारी के 170 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,866 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,756 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)