देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 18 नवंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,57,395 हो गयी।

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 6899 हो गयी है।

यह भी पढ़े | हरियाणा के जींद में 66 लोग कोरोना संक्रमित, 8 शिक्षक और 11 छात्र शामिल: 18 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,696 मरीज स्वस्थ हो गए। इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 33 हजार 980 हो गई।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 16,516 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं ।

यह भी पढ़े | Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 2023 तक यमुना नदी के प्रदूषण को 90 प्रतिशत कम करेंगे.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 9.19 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 97.27 फीसदी है ।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)