18 Nov, 23:20 (IST)

कोरोना के दिल्ली में कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस पाए जाने के साथ ही 131 लोगों की मौत हुई है.

18 Nov, 23:07 (IST)

दिल्ली में बढ़ते कोरोना को देखते हुए चंडीगढ़ वासियों को प्रशासन की तरफ से सलाह दी गई है कि दिल्ली-NCR जाने से बचें और जाते है तो लौटने पर बरतें ऐहतियात

18 Nov, 23:02 (IST)

बिहार: 30 अक्टूबर को वैशाली जिले में 20 वर्षीय एक युवती को जिंदा जलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फरार आरोपी का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल छापेमारी कर रहा है.

18 Nov, 22:54 (IST)

झारखंड में कोरोना के आज 251 नए केस पाए गए, इसके साथ 3 लोगों की मौत हुई. सरकार के लिए राहत की बात है कि इस महामारी से 280 लोग ठीक भी हुए हैं.

18 Nov, 22:45 (IST)

केरल सरकार स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी

18 Nov, 22:08 (IST)

कोरोना महामारी के चलते ओडिशा में छठ पर भी सूप और बास्केट बनाने वालों का कारोबार इस साल फीका रहा

18 Nov, 22:00 (IST)

पीजीआई के वीसी ओ.पी. कालड़ा ने कहा कि कोवैक्सीन' की ट्रायल का तीसरा चरण 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि कल हमें 1000 स्वस्थ वॉलंटियर्स के लिए वैक्सीन मिल जाएगी. पहले 200 वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाकर रिस्पॉन्स देखा जाएगा.

18 Nov, 21:55 (IST)

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण 33 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 11 ट्रेने टर्मिनेट की गई.

18 Nov, 21:34 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में आज 3,668 नए केस पाए गए, इसके साथ ही 54 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 4,429 लोग ठीक भी हुए हैं.

18 Nov, 21:22 (IST)

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य में कोरोना के हालात पर एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण में हेल्थवर्कर्स के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

Load More

देश की राजधानी में कोरोना का तीसरा लहर जारी है, जिसमे लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का आज से रैंडम कोरोना टेस्ट होगा. यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन ने दी है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आने वालों की औचक कोविड-19 जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एल वाई की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक्शन प्लान तैयार किया है.

एक तरफ कोरोना और दूसरी ओर प्रदुषण से दिल्ली पस्त हो गयी है. हालांकि राजधानी में एयर क्वालिटी में सुधार बताया जा रहा है. बारिश और तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई, जिसके बाद 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. फरीदाबाद में एक्यूआई 172, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 186 एवं नोएडा में 178 दर्ज किया गया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन को फोन कर उन्हें जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की.