ईटानगर, 28 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 123 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 17,898 मामले आ चुके हैं।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में 13 को छोड़ बाकी में कोई लक्षण नहीं हैं
उन्होंने बताया कि सेना के आठ और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के सात जवानों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में है।
डॉ.जॉम्पा ने बताया कि आईआरबी के संक्रमित जवान पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी कर लौटे थे।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 819 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अबतक 58 मरीजों की राज्य में मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कम से कम 28 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17,021 हो गई है।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95.10 प्रतिशत है जबकि संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग के मुताबिक अबतक राज्य में 2,24,724 लोगों का टीकाकरण हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)