चंडीगढ़, 13 मई हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण से 163 और मरीजों की मौत की सूचना मिली जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,238 हो गई। वहीं कोविड-19 के 12,286 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,65,028 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, इन 163 मौतों में से गुरुग्राम और रोहतक में 17-17, करनाल में 15, हिसार में 14 और भिवानी में 12 मरीजों की मौत शामिल हैं।
जिन जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आये उनमें गुरुग्राम (2,159), सिरसा (1,350), फरीदाबाद (1,091) और हिसार (1,166) शामिल हैं।
राज्य में कुल उपचाराधीन मामलों संख्या 1,03,140 है जबकि अब तक कुल 5,55,650 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण की दर 8.24 प्रतिशत और ठीक होने की दर 83.55 प्रतिशत है।
वहीं बृहस्पतिवार को पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 184 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,297 हो गई। वहीं कोविड-19 के 8,494 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,75,949 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या में मामूली कमी आयी है और यह 79,950 हो गई जो बुधवार को 79,963 थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)