Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 122 नए मामले दर्ज किए गए, 3 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 122 नए मामले आए और तीन मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,23,132 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,048 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिन में 352 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,09,201 हो गई. Gujarat Vaccination Update: अमित शाह सोमवार को गुजरात में तीन टीकाकरण केन्द्रों का करेंगे दौरा

सूरत में सबसे अधिक 24 नए मामले आए, इसके बाद वडोदरा में 21, अहमदाबाद में 19 और राजकोट में 10 नए मामले सामने आए. अहमदाबाद, सूरत और जूनागढ़ में एक-एक मौत हुई है.

गुजरात में दिनभर में कुल 3,77,439 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया, जिससे पूरे राज्य में अब तक दी गईं कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 2,46,38,142 हो गई.

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में शनिवार को चार नए मामले आए, जिससे इसकी संख्या बढ़कर 10,505 हो गई. ठीक होने के बाद नौ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, केंद्र शासित प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,457 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 44 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)