मुंबई, तीन जून महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत है। इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2560 नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी करके कहा कि दिन में राज्य के अस्पतालों से 996 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अभी तक 32,329 हो गई है।
यह भी पढ़े | दक्षिण-पूर्व नोएडा में आज रात महसूस किए गए भूकंप के झटके : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
विभाग ने कहा कि राज्य में अब ऐसे मरीजों की संख्या 39,935 है जिनका अभी उपचार चल रहा है। राज्य में कुल चार लाख 97 हजार 276 नमूनों की जांच की गई है।
वहीं बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,276 नये मामले सामने आये जिससे मुंबई में कुल मामले बढ़कर 43,262 हो गए। वहीं 49 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,417 हो गई।
यह भी पढ़े | Rajya Sabha Polls 2020: बीजेपी को घेरने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस-JDS मिला सकती है हाथ.
बीएमसी ने कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कुल 259 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,472 हो गई।
मुंबई में ऐसे मरीजों की संख्या 24,373 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)