कोलकाता: बंगाल में प्रतिबंधित खांसी की दवा की 1,200 बोतलें बरामद, एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

कोलकाता, 6 सितंबर: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से प्रतिबंधित दवा फेंसिडाइल कफ सिरप (खांसी की दवा) की 1,200 बोतलें बरामद की और इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आरोपी खांसी की दवा की बोतलों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था जब उसे बीएसएफ कर्मियों ने धर दबोचा. एक अधिकारी ने कहा, "मालदा जिले में नवादा सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक भारतीय तस्कर को फेंसिडाइल की सौ बोतलों और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: चंदौली पुलिस ने 10 लाख का गांजा किया बरामद, तस्करी करने वाले 3 लोग गिफ्तार

उन्होंने कहा कि तलाशी लेने पर दवा की 1,181 बोतलें और मिलीं. अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित दवा की बाजार में कीमत दो लाख रुपये से अधिक है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)