देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 10 अगस्त मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 620 तक पहुंच गया। नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के भी पांच कर्मी शामिल हैं।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि लुंगलेई जिले में पांच मामले, कोलासिब में चार, आइजोल में दो और चम्फाई में एक मामला सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि अन्य राज्य से लौटे बीएसएफ कर्मियों को पृथक-वास में रखा गया था।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई कल तक के लिए स्थगित.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 298 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 322 उपचाराधीन हैं।

राज्य में रविवार तक 23,324 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)