देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,195 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,195 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.35 लाख से अधिक हो गई हैं जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,963 हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार को प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या गिरकर 613 हो गई थी जो दो महीनों में सबसे कम मामले थे। मंगलवार से मामलों की संख्या एक हजार से अधिक मामले सामने आये है।

यह भी पढ़े | जम्मू और कश्मीर: महबूबा मुफ्ती की पीएसए के तहत हिरासत तीन महीने और बढ़ी, सज्जाद लोन हुए रिहा.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 27 और लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 10,705 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: सीएम अरविन्द केजरीवाल और एलजी बैजल फिर आमने-सामने, होटल-साप्ताहिक बाजार खोलने का फैसला पलटा: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मृतकों की संख्या 3,936 थी।

बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या अब बढ़कर 3,963 और मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,598 हो गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)