देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड​​-19 के 1,185 नए मामले आए, 11 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 15 दिसंबर कर्नाटक में कोविड​​-19 के 1,185 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,03,425 हो गई, जबकि संक्रमण से 11 और मौत होने से राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,965 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिन में 1,594 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,645 है।

यह भी पढ़े | JEE Main 2021 Dates Announced! जेईई मेन की तारीख घोषित, इस साल 4 बार आयोजित होंगी परीक्षाएं, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स.

राज्य में आए 1,185 नए मामलों में से 673 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 9,03,425 हो चुके हैं, इनमें से 11,965 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,75,796 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 7वें चरण के लिए कल डाले जाएंगे वोट.

कुल इलाजरत मरीजों में से 15,392 रोगी नामित अस्पतालों में पृथक इकाई में भर्ती हैं जबकि 253 गहन चिकित्सा इकाई में हैं।

बेंगलुरू शहरी जिला में अब तक कुल 3,79,571 मामले आ चुके हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके बाद मैसूरु में 51,504 और बल्लारी में 38,547 मामले हैं।

राज्य में अब तक 1,25,09,743 जांच हो चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)