काठमांडू, दस जुलाई नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 16,649 हो गए हैं।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | WHO ने कोविड-19 के वायु संक्रमण की पुष्टि करते हुए जारी की ये नई गाइडलाइन्स, कहा- अभी और शोध की जरूरत है.
देश में कोविड-19 जांच में तेजी आने के बाद संक्रमण के नए मामलों का भी तेजी से पता चल रहा है।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया ‘‘देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 16,649 हो गए हैं क्योंकि 118 नए मामलों का पता चला है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश की 25 प्रयोगशालाओं में नमूनों की जांच के दौरान संक्रमण के 118 मामलों की पुष्टि हुई है।’’
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री के. पी शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला, नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक एक हफ्ते के लिए स्थगित.
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 120 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक 8,011 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
फिलहाल देश में 8,603 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।
देश भर में अब तक 2,75,951 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)