भुवनेश्वर, 16 मई ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 और मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 6,12,224 पर पहुंच गए जबकि 19 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,313 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,403 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 11,732 नए मामलों में से 6,569 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
खुर्दा में सबसे अधिक 1,710 नए मामले आए। इसके बाद कटक में 810 और अंगुल में 700 मामले आए।
तीस जिलों में से केवल गजपति और कंधमाल में 100 से कम नए मामले आए।
खुर्दा में चार लोगों ने जान गंवाई, अंगुल तथा रायगढ़ में तीन-तीन, नुआपड़ा तथा सुंदरगढ़ में दो-दो लोगों ने जान गंवाई। गजपति, केंद्रपाड़ा, नबरंगपुर, नयागढ़ और पुरी जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गई।
इसके अलावा राज्य में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई।
पिछले 24 घंटों में कम से कम 10,781 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 5,02,455 हो गई है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत है।
तटीय राज्य में अभी तक 1.08 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।
इस बीच, कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को अपने पहले के आदेश को संशोधित किया और फिल्मों तथा टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)