बेंगलुरु, 21 मई कर्नाटक में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए, जिससे गुरुवार दोपहर तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,578 तक पहुंच गई। इस हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 116 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से ज्यादातर राज्य में बाहर से आने वाले लोग शामिल हैं।
विभाग ने अपने मध्याह्न स्थिति अपडेट में कहा कि राज्य में संक्रमण से अब तक 41 मौतें हुई हैं जबकि 570 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के 966 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बृहस्पतिवार को अब तक 14 मरीजों को छुट्टी दे जा चुकी है
कर्नाटक में मंगलवार को 149 नए मामले सामने आए था, जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।
पिछले कुछ दिनों की तरह, संक्रमित पाए गए लोगों में से अधिकतर अन्य राज्यों से आए हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)