देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले

पुडुचेरी, 30 मार्च पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 41,341 हो गए।

इस दौरान कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक मोहन कुमार ने कहा कि अभी 1,011 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 39,648 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 94 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 25,213 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 10,711 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है। केंद्र शासित प्रदेश में 28,927 वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 से साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)