देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3,791 हुई
जियो

अमरावती (आंध्र प्रदेश), दो जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,791 तक हो गई है।

सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक इस खतरनाक संक्रमण की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं इलाज के बाद 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020: केरल में झमाझम बारिश, पूरे देश के लिए भी अच्छी खबर, जानें मानसून की बड़ी अपडेट.

राज्य में कोविड-19 से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन में बताया गया है कि नए मामलों में 82 राज्य से हैं और बाकी अन्य 33 दूसरे राज्यों से आए हैं।

यह भी पढ़े | JAC 9th Board Result 2020 Declared: झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं के नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर ऐसे करें चेक.

आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमण के 3,791 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3,200 आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, 479 अन्य राज्यों से हैं और 112 विदेश से लौटे लोग हैं।

राज्य में कुल 1,320 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 927 राज्य में रहते हैं और 111 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 282 अन्य राज्यों से हैं।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में स्वस्थ होने की दर 63.49 फीसदी है। वहीं मृत्य दर 1.69 फीसदी है।

सोमवार को अमरावती में दो सचिवालय कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार ने सचिवालय कर्मियों की जांच शुरू कर दी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सचिवालय ब्लॉक-2 के गृह और अन्य विभाग के कर्मियों की जांच हुई और इस प्रक्रिया के अभी तीन दिन चलने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)