देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1145 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 25 अगस्त छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 1145 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 23,199 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को 308 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Pulwama Terror Attack: एनआईए के आरोपपत्र में जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ आरोपी.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 1145 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और अन्य राज्य से पांच-पांच, बालोद तथा कोरबा से चार-चार, जशपुर से दो, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और

बलरामपुर से एक-एक मामला आया है।

यह भी पढ़े | Sonia Gandhi Virtual Meeting: सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के CM और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगी वर्च्युल मीटिंग, GST और NEET, JEE परीक्षाओं पर भी होगी चर्चा.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,05,193 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 23,199 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 13,732 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 9,249 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 218 लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 8,027 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 117 लोगों की मौत हुई है।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)