Fauja Singh Died in a Road Accident: टहलने निकले 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की जालंधर में सड़क दुर्घटना में मौत

चंडीगढ़, 14 जुलाई : जाने-माने मैराथन धावक फौजा सिंह की सोमवार को पंजाब में जालंधर जिले के अपने पैतृक गांव में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वह 114 वर्ष के थे. सिंह टहल रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. फौजा सिंह की जीवनी ‘द टर्बन्ड टॉरनेडो’ के लेखक खुशवंत सिंह ने धावक के परिवार के सदस्यों से बात की और उनके निधन की पुष्टि की.

जालंधर के एक पुलिस अधिकारी ने भी फौजा सिंह की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह ब्यास गांव में टहलने निकले थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि फौजा सिंह के सिर में चोटें आईं और शाम को उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : ओडिशा : आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत, मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही

जालंधर में आदमपुर थाने के एसएचओ हरदेवप्रीत सिंह ने ‘पीटीआई-’ को फोन पर बताया कि दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.