काठमांडू, 27 मई नेपाल में बुधवार को कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आये जो देश में एक दिन में संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे इस पर्वतीय देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 886 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
नेपाल ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक बढ़ा दिया है। नेपाल उन कुछ देशों में शामिल है जहां कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आये हैं।
नेपाल में कोविड-19 से अभी तक चार मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस के 114 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 886 हो गए। यह एक दिन में सामने आये मामलों की सबसे अधिक संख्या है।
यह भी पढ़े | भारत और चीन के बीच तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, कहा- दोनों देशों के बीच अमेरिका मध्यस्थता करने को तैयार.
मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या 183 है। मंत्रालय ने कहा कि देश में ऐसे मरीजों की संख्या 699 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस की 58,277 जांच की गई हैं।
नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 14 जून तक बढ़ा दी है। मामलों में बढोतरी होने के बाद सरकार ने काठमांडू घाटी को सील कर दिया है। इससे लोगों के राजधानी शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)