देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,137 नए मामले सामने आए, नौ की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,62,985 पहुंच गए।
अहमदाबाद, 21 अक्टूबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,62,985 पहुंच गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,663 पहुंच गई है।
विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि 1,180 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,45,107 पहुंच गई है।
फिलहाल राज्य में 14,215 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े | How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?.
गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 89.03 प्रतिशत हो गई है।
उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 52,986 नमूनों का परीक्षण किया गया था। कुल 55,32,522 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)