चेन्नई, 15 दिसंबर तमिलनाडु में कोविड-19 के 1132 नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,01,161 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,919 हो गयी है।
राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले शैक्षणिक संस्थानों को र्कारवाई के प्रति आगाह किया है ।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 1210 और मरीजों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी । राज्य में अब तक 7,79,291 लोग ठीक हो चुके हैं ।
यह भी पढ़े | Agra: आगरा में बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे 56 लाख रुपये.
नए मामलों में चेन्नई से 359 मामले आए । बाकी मामले राज्य के अन्य हिस्सों से आए। राज्य में वर्तमान में 9,951 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास से संक्रमण के अब तक 183 मामले आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि सरकार मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विस्तृत निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है ।
राधाकृष्णन ने बताया कि आईआईटी मद्रास से एक दिसंबर से अब तक एकत्र किए गए 978 नमूनों में से कुल 183 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)