दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 113 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें, 298 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इराक से दक्षिण कोरिया के सैकड़ों मजदूरों को विमान से लाने और मालवाहक जहाजों के चालक दल के सदस्यों के बीच संक्रमण के कारण मामले बढ़ने की आशंका जताई थी. केसीडीसी ने बताया कि नए मामलों में 86 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से जुड़े हैं जबकि अन्य 27 मामले स्थानीय हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दक्षिण कोरिया, 25 जुलाई: स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इराक से दक्षिण कोरिया (South Korea) के सैकड़ों मजदूरों को विमान से लाने और मालवाहक जहाजों के चालक दल के सदस्यों के बीच संक्रमण के कारण मामले बढ़ने की आशंका जताई थी. दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (KCDC) द्वारा शनिवार को जारी इन आंकड़ों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,092 हो गई है जिनमें से 298 लोगों की मौत हो चुकी है.

केसीडीसी ने बताया कि नए मामलों में 86 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से जुड़े हैं जबकि अन्य 27 मामले स्थानीय हैं. उसने बताया कि आयातित मामलों में दक्षिण कोरिया के वे 36 कामगार शामिल हैं जो इराक से लौटे हैं और रूस के मालवाहक जहाज के चालक दल के 32 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं. यह जहाज बुसान बंदरगाह पर खड़ा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.56 करोड़ के पार, अब तक 638,243 संक्रमितों की हुई मौत

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक क्वोन जुन-वूक ने शुकव्रार दोपहर को कहा था कि संक्रमण के नए मामले एक अप्रैल के बाद से पहली बार 100 के पार हो सकते हैं और उन्होंने जनता से न घबराने की अपील की. उन्होंने बताया कि सेना के दो विमानों में इराक से शुक्रवार को लौटे 293 दक्षिण कोरियाई कामगारों में से 89 में संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\